Teri Dastaan - Jasleen Royal

Jasleen Royal

专辑:《Hichki (Original Motion Picture Soundtrack)》

更新时间:2025-04-19 00:42:36

文件格式:mp3

网盘下载

Teri Dastaan - Jasleen Royal 歌词

Teri Dastaan - Jasleen Royal

ख्वाबों की नगरी हकीकत बनाने जो

ऐ दिल इक दिन का ये किस्सा नहीं

खुद के होने की पहेली सुलझाने जो

ऐ दिल इक दिन का ये किस्सा नहीं

कदमों में जमा जो थकां

चैन की नींदें आती वहाँ

कदमों में जमा जो थकां

चैन की नींदें आती वहाँ

इतनी सुहानी बना

हो ना पुरानी तेरी दास्ताँ

हम तो ना कहते अंधेरा कहता

जुगनू में रहता इक तारा रहता

हम तो ना कहते अंधेरा कहता

जुगनू में रहता इक तारा रहता

आँसू मोती खर्चो ना

ख़ामिया ख़ास समझो ना

इतनी सुहानी बना

हो ना पुरानी तेरी दास्ताँ

सुन लो ना गलतियों का है कहना

नादानियों में तजुर्बा बैठा

जज़्बातों की बातों में ना आना

जज़्बाती नज़रों को दिखता धुँधला

आँसू मोती खर्चो ना

ख़ामिया ख़ास समझो ना

इतनी सुहानी बना

हो ना पुरानी तेरी दास्ताँ

चंदा तक पक्का सा रस्ता बनाना जो

ऐ दिल इक दिन का ये किस्सा नहीं

बंद दिल बाहों को है खुलना सिखाना जो

ऐ दिल इक दिन का ये किस्सा नहीं

हो ना पुरानी तेरी दास्ताँ